प्रदेश में वर्ल्ड इन्वायरमेंट स्कूल की स्थापना करेगा डाबर ग्रुप

posted in: Newsroom | 0

डाबर इंडिया के पूर्व चेयरमैन और प्रमोटर प्रदीप बर्मन ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर प्रदीप बर्मन ने उत्तराखंड में वर्ल्ड इन्वायरमेंटल स्कूल की स्थापना के लिए वार्ता की। प्रदीप बर्मन ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि मोबियस फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड में वर्ल्ड इन्वायरमेंट स्कूल की स्थापना की जानी है। पर्यावरण शिक्षा की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है। पर्यावरण तेजी से बिगड़ रहा है। इसी बात को देखते हुए मोबियस फाउंडेशन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में एक अलग तरह का वर्ल्ड इन्वायरमेंटल स्कूल की स्थापना करना चाहता है।

डाबर इंडिया के पूर्व चेयरमैन को जानकारी देते विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

वर्ल्ड इन्वायरमेंटल स्कूल में पर्यावरण के साथ ही प्राचीन प्राकृतिक सुंदरता एवं भविष्य में बच्चों को जिम्मेवार नागरिक बनाए जाने की भूमिका रहेगी। पहाड़ियों में बनने वाले इस स्कूल का फोकस छात्रों के बीच मजबूत पर्यावरण और नैतिक मूल्यों का निर्माण करना है। भारत में यह अपनी तरह का पहला स्कूल होगा। स्कूल में वह छात्र अध्ययनरत होंगे जो शिक्षा के अलावा पर्यावरण की सुरक्षा और स्थिरता की ओर जागरूक हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने वर्ल्ड इन्वायरमेंटल स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए मोबियस फाउंडेशन के चेयरमैन प्रदीप बर्मन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि मोबियस फाउंडेशन भारत में पर्यावरण विद्यालय की शुरुआत करके इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हर व्यक्ति को प्राकृतिक संसाधनों को पुनर्जीवित करने के लिए कदम उठाना चाहिए और पर्यावरण के प्रति एक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण रखना चाहिए। इस उद्देश्य के लिए समर्पित यह स्कूल निश्चित रूप से जागरुकता फैलाएगा। इस अवसर पर अल्टरनेटिंग ग्रीन एनर्जी साल्युशन के डीजीएम तुषार गुप्ता, एडवोकेट अनिल कुमार अग्रवाल, सुनील रेखी, आशीष गोयल, शशांक मौजूद थे।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े: https://www.amarujala.com/uttarakhand/rishikesh/dabur-group-will-set-up-world-upliftment-school-in-the-state-rishikesh-news-drn324866033